Nepal Women's National Cricket Team vs Thailand Women's National Cricket Team 6th T20 2025 Scorecard: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का छठा टी20 आज यानी 4 फरवरी को कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की 6 विकेट के नुकसान 106 रन बनाई. थाईलैंड की ओर से चानिदा सुथिरुआंग ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 27 रन बनाई। इसके अलावा थिपचा पुत्तवोंग ने 25 रन का योगदान दिया. जबकि कप्तान नारुमोल चाईवाई और नत्थकन चंथम बिना खाता खोले आउट हो गई.
इसके अलावा नट्टया बूचथम 10 रन और अफिसरा सुवंचोनराथी 17 रन ही बना सकी. दूसरी ओर, नेपाल की ओर से मनीषा उपाध्याय ने शानदार गेंदबाजी की. मनीषा उपाध्याय ने 4 ओवर में 1 मेडेन और 18 रन देकर 4 विकेट चटकाई. इसके अलावा पूजा महतो को 1 विकेट मिला और रचना चौधरी को 1 विकेट मिला.
थाईलैंड ने नेपाल को दिया 107 रन का टारगेट
🔥 INNINGS BREAK 🔥
Thailand Women post 106/6 at the end of 20 overs. #THAvNEP
Live Score - https://t.co/h1hQwFraDk
Live Streaming : https://t.co/Cclf0mwQI3#womenst20itriangular #letsgothailand🇹🇭 pic.twitter.com/4efWAGuGZl
— Cricket Thailand (@ThailandCricket) February 4, 2025
फिलहाल नेपाल को ट्राई-सीरीज में पहली जीत दर्ज करने के लिए 107 रनों की जरुरत हैं. हालांकि थाईलैंड की गेंदबाजी के सामने इतना आसान नहीं होगा. थाईलैंड को अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए फिर एक बार अच्छी गेंदबाजी होगी.













QuickLY