NEP W vs NED W 7th T20 2025 Dream11 Team Prediction: आज नेपाल और नीदरलैंड के बीच सातवां टी20, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड और बेस्ट ड्रीम11 टीम
नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का सातवां मुकाबला आज यानी 5 फरवरी को कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. नेपाल ने ट्राई-सीरीज में अब तक खबर प्रदर्शन किया है. टीम ने चार मुकाबले खेले हैं.
Nepal Womens National Cricket vs Netherlands Womens National Cricket Team 7th T20 2025 Dream11 Team Prediction: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का सातवां मुकाबला आज यानी 5 फरवरी को कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. नेपाल ने ट्राई-सीरीज में अब तक खबर प्रदर्शन किया है. टीम ने चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें चारों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि सभी मुकाबले नेपाल काफी करीबी अंतर से हारी है. ऐसे में आज नेपाल की टीम नीदरलैंड को कड़ी टक्अंकर देना चाहेगी. अंक तालिका में नेपाल तीसरे स्थान पर है.
दूसरी ओर, नीदरलैंड ने भी चार मैच खेले हैं, जिसमें में दो जीत दर्ज की. जबकि दो के हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि नीदरलैंड की दोनों जीत नेपाल के खिलाफ आई हैं. ऐसे में क्या फिर एक बार नीदरलैंड की टीम नेपाल को हराना चाहेगी. अंक तालिका में नीदरलैंड की टीम पहले स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
नेपाल महिला टीम और नीदरलैंड महिला टीम की टीम अब तक टी20 में बस 2 भिड़ी हैं. जिसमें नीदरलैंड का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. नीदरलैंड ने दो में दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि नेपाल को दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड से साफ पता चलता है नीदरलैंड की टीम ज्यादा मजबूत हैं.
पिच रिपोर्ट
त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार होगी. नई गेंद से तेज गेंदबाज घातक साभित हो सकतें हैं. जबकि बीच के ओवर में स्पिनर का रोल अहम होगा। बल्लेबाजों के लिए मैदान पर ठीके फायदेमंद साबित हो सकता हैं. 130-140 का स्कोर अच्छा माना जाता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकतीं हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: बैबेट डी लीडे . इसके अलावा अलीशा यादव का भी विकल्प है. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: बिंदू रावल, स्टर कालिस, रॉबिन रिज्के (कर्टिस पैटरसन की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: इंदु बर्मा, एरूबीना छेत्री, सीता राणा मगर,आइरिस ज़विलिंग (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: कबिता जोशी, सिल्वर सीजर्स, इसाबेल वैन डेर वोनिंग
कप्तान और उपकप्तान: आइरिस ज़विलिंग (कप्तान), इंदु बर्मा (उपकप्तान)
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
नेपाल: इंदु बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, बिंदू रावल, अलीशा यादव (विकेटकीपर), समझना खड़का, ममता चौधरी, पूजा महतो, कबिता जोशी, मनीषा उपाध्याय
नीदरलैंड: बैबेट डी लीडे (कप्तान और विकेटकीपर), स्टर्रे कालिस, रॉबिन रिज्के, हीदर सीजर्स, हन्ना लैंडहीर, फेबे मोल्केनबोएर, आइरिस ज़विलिंग, कैरोलिन डी लैंग, ईवा लिंच, सिल्वर सीजर्स, इसाबेल वैन डेर वोनिंग