Mumbai vs Rest Of India, Irani Cup 2024 Day 3 Live Streaming: ईरानी कप में मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच तीसरे दिन का खेल आज यानी 3 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 138 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 536 रन बनाए. दूसरे दिन मुंबई की ओर से सरफराज खान ने दोहरा शतक ठोका. सरफराज ने अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 253 गेंदों का सामना किया. फिलहाल मुंबई की ओर से सरफराज खान नाबाद 276 गेंदों में 221 रन और एम जुनेद खान 0 पर नाबाद हैं. वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 28 ओवर में 109 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं. जबकि यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा सारांश ने जैन एक विकेट झटका. तीसरा दिन का खेल काफी रोमांचक होगा. यह भी पढें: Mumbai vs Rest of India, Irani Cup Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, सरफराज खान ने खेली नाबाद 221 रनों की शानदार पारी, रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने बनाए 536 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया तीसरे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच तीसरे दिन का खेल 03 अक्टूबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे लखनऊ के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है. फैंस स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं. इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है. इसके अलावा सोनी लिव एप इंस्टॉल करके फ्री में मैच देख सकते हैं. वहीं, इस मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स हमारी वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं.