मुंबई T20 लीग में आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने अर्जुन तेंदुलकर को पांच लाख में खरीदा
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को T20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र के लिये आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने शनिवार को पांच लाख रूपये में खरीदा. सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड दूत हैं. सुजीत नायक को भी पांच लाख रूपये के मूल्य में खरीदा गया.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को T20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र के लिये आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने शनिवार को पांच लाख रूपये में खरीदा. सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड दूत हैं. सुजीत नायक को भी पांच लाख रूपये के मूल्य में खरीदा गया.
नीलामी में अर्जुन को आल राउंडर वर्ग में एक लाख रूपये के आधार मूल्य में शामिल किया गया. बायें हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज अर्जुन भारत की अंडर-19 टीम के लिये अनधिकृत टेस्ट में खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- विश्व कप से पहले सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी, कहा-इंग्लैंड की विकेट बल्लेबाजों की मददगार होंगी
कई टीमों ने उनके लिये बोली लगायी. पर नार्थ मुंबई पैंथर्स ने पांच लाख रूपये की सबसे ऊंची बोली लगायी जिसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नयी टीमों - आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब और ईगल थाणे स्ट्राइकर्स - को बराबरी करने के मौके (ओटीएम) का विकल्प दिया.
दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना जिससे एक बैग में दो कार्ड रखे गये और मुंबई क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने एक कार्ड चुना जो आकाश टाइगर्स का था जिससे उन्होंने जूनियर तेंदुलकर को हासिल किया.