Multan Sultans vs Peshawar Zalmi PSL 2025 Scorecard: मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर ज़ाल्मी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का 25वां मुकाबला 5 मई (सोमवार) को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पेशावर ज़ाल्मी ने मुल्तान सुल्तांस को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पेशावर ज़ाल्मी ने अपनी चौथी जीत दर्ज की. लेकिन इसके बावजूद वह पांचवें स्थान पर बनी हुई है. जबकि मुल्तान सुल्तांस को सीजन की आठवीं हार मिली है. इस मैच में पेशावर ज़ाल्मी की ओर से अहमद दानियाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. अहमद दानियाल ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा बल्ले से सैम अयूब ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 49 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और तीन छक्के लगाए. जबकि बाबर आजम 8 रन पर आउट हो गए.
मैच की बात करें तो इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान्स की टीम 19.1 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. मुल्तान सुल्तान्स की सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाया. शाई होप ने 21 गेंदों में 23 रन बनाए. इसके अलावा तैय्यब ताहिर ने 18 गेंदों में 22 रन का योगदान दिए, जबकि कप्तान मुहम्मद रिज़वान और विस्फोटक बल्लेबाज यासिर खान का भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए. वहीं पेशावर ज़ाल्मी की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. पेशावर ज़ाल्मी की ओर से अहमद दानियाल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि ल्यूक वुड और माज़ सदाक़त को 2-2 विकेट मिला.
109 रनों के जवाब में पेशावर ज़ाल्मी ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 113 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर ली. पेशावर ज़ाल्मी की ओर से सैम अयूब ने 33 गेंदों में 49 रन बनाए. जबकि मैक्स ब्रायंट ने 38 रन बनाए. वहीं मुल्तान सुल्तांस की ओर से शाहिद अज़ीज़ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.













QuickLY