IND vs WI: महेंद्र सिंह धोनी का टाइम गया, ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में मिली जगह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बताना चाहते है कि 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे के लिए मुंबई में रविवार को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टी-20, वनडे और टेस्ट के लिए टीमों की घोषणा की. भारतीय टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया है.

एमएस धोनी और ऋषभ पंत (Photo Credits-Getty Images)

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. बताना चाहते है कि 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे के लिए मुंबई (Mumbai) में रविवार को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने टी-20, वनडे और टेस्ट के लिए टीमों की घोषणा की. भारतीय टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया गया है. वही मनीष पांडे (Manish Pandey) और श्रेयस अय्यर की वनडे और टी-20 इंटरनेशनल स्क्वॉड में वापसी हुई है.

ज्ञात हो कि शनिवार को 38 साल के धोनी (MS Dhoni) ने बीसीसीआई (BCCI) को सूचित किया था कि वह फिलहाल किसी भी तरह की क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह अगले 2 महीने पैरा सैन्य रेजिमेंट के साथ रहेंगे. जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) में भारतीय टीम (Indian Team) को तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. यह भी पढ़े-IND vs WI: वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

टीम इंडिया (Team India) के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) में वापसी हो गई है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वनडे-टी20 से आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भी पूरे दौरे के लिए आराम दिया गया है. वेस्टविंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया. टीम में राहुल चाहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे.

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया गया है. जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है. यह भी पढ़े-IND vs WI: रोहित शर्मा को नहीं बनाया जाएगा कप्तान, तीनों फॉर्मेट में विराट ही करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व

ये रहा भारत (India) बनाम वेस्टइंडीज (WI) - मैच शेड्यूल

पहला टी-20: 3 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा

दूसरा टी-20: 4 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा

तीसरा टी-20: 6 अगस्त 2019, रात 8:00, गुयाना

पहला वनडे: 8 अगस्त 2019, शाम 7:00, गुयाना

दूसरा वनडे: 11 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद

तीसरा वनडे: 14 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद

पहला टेस्ट: 22-26 अगस्त, शाम 7:00, एंटिगुआ

दूसरा टेस्ट: 30 अगस्त से 3 सितंबर, रात 8:00, जमैका

Share Now

\