भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रहे अफवाहों को लेकर चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा कि, ' धोनी के संन्यास के संबंध में कोई खबर नहीं है, ये न्यूज गलत है.'
बता दें कि विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके कैप्शन में लिखा था कि, 'वो मुकाबला जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. खास रात. इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया.' उन्होंने अपने ट्वीट में धोनी को टैग भी किया था.
इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग इस ट्वीट को लेकर धोनी के संन्यास से जोड़ने लगे थे. लेकिन इन अफवाहों को विराम देते हुए चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम की घोषणा के बाद इस खबर को गलत बताकर विराम लगा दिया है. यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी आज करेंगे रिटायरमेंट की घोषणा? सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म
MSK Prasad, Chief Selector: No update on MS Dhoni's retirement, the news is incorrect. pic.twitter.com/uLbzVdfmuf
— ANI (@ANI) September 12, 2019
बता दें कि धोनी को आगामी घरेलू T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. वह आर्मी यूनिट के साथ कश्मीर में 15 दिन बिताने के बाद फिलहाल अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं.