धोनी ने जमीन पर गिरने नहीं दिया तिरंगा, फैन्स का जीता दिल

धोनी ने दिखा दिया कि उनके लिए भारतीय तिरंगा कितना अनमोल है.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit: Getty)

टीम इंडिया (India) और मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच रविवार को हैमिल्टन (Hamilton) में तीसरा व फाइनल टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया. इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने ऐसी मिशाल पेश की जिससे उन्होंने दुनिया भर में मौजूद करोड़ों भारतीय लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल, धोनी ने यहां भारतीय तिरंगे (Indian Tricolour) के प्रति अपना सम्मान दिखाया. धोनी ने दिखा दिया कि उनके लिए भारतीय तिरंगा कितना अनमोल है. दरअसल, रविवार को मैच के दौरान धोनी का एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ मैदान पर पहुंच गया जिसके हाथ में भारतीय तिरंगा था जो मैदान को छूने वाला था लेकिन इस विकेटकीपर ने ऐसा नहीं होने दिया.

धोनी का यह प्रशंसक पूर्व भारती कप्तान के पैर को छूने के लिए झुका लेकिन ऐसे करते हुए उसके दायें हाथ से तिरंगा धरती से छूने वाला था. लेकिन धोनी जिस फुर्ती से स्टपिंग करते हैं, उन्होंने तुरंत ही इसे देखकर ऐसी प्रतिक्रिया की और प्रशंसक के हाथ से तिरंगा पकड़ लिया. इसके बाद यह प्रशंसक धोनी से मिलने की खुशी में ही दौड़ा-दौड़ा मैदान से बाहर चला गया और तिरंगा धोनी के पास ही छोड़ गया.

सोशल मीडिया पर धोनी का यह पल काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हुई थी जिसमें मेजबानों ने 212 रन बनाए थे. गौरतलब है कि रविवार को कोलिन मुनरो की अगुआई में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने बड़े स्कोर वाले तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में टीम इंडिया को चार रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली थी. यह भी पढ़ें- क्या ICC T20 World Cup 2020 तक खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी?

इसके साथ ही टीम इंडिया का लगातार 10 सीरीज से जारी अजेय अभियान भी थम गया था. टीम इंडिया ने पिछली टी20 सीरीज 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाई थी.

Share Now

\