Most Sixes In Tests Cricket By Indians: राजकोट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ा पीछे; सिक्सर किंग का बड़ा कीर्तिमान
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने शतक बनाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 196 गेंदों पर 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इनिंग में रोहित शर्मा ने 14 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम ( Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया 86 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली.
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने शतक बनाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 196 गेंदों पर 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इनिंग में रोहित शर्मा ने 14 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. Rohit Sharma-Ravindra Jadeja New Record: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कमाल; देखें दिलचस्प आकंड़े
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक दमदार रिकॉर्ड बनाते हुए पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. रोहित शर्मा इस मुकाबले में दो छक्कों के साथ इस मुकाबले में एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं.
रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से जैसे ही दो छक्के आए उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया हैं. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों के बारे में बात करें तो रोहित शर्मा अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले एमएस धोनी 78 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर थे. वहीं रोहित शर्मा के नाम 77 छक्के थे. अब रोहित शर्मा ने नाम 79 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 91 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला भारतीय बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के
रोहित शर्मा- 79 छक्के
एमएस धोनी- 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के
कपिल देव- 61 छक्के
इंग्लैंड के खिलाफ एक और रिकॉर्ड
राजकोट टेस्ट मैच में 29 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले भारत के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 47वां मैच खेलते हुए किया है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े थे.
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. फिलहाल, यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 86 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन है. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रवीन्द्र जडेजा ने शतक जड़ा. इसके अलावा डेब्यूटेंट सरफराज खान ने 62 रनों की उम्दा पारी खेली. लेकिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार ने निराश किया.