IPL 2021 : बेंगलोर ने सुंदर-सिराज को किया रिटेन, इन दो खिलाड़ियों को किया रिलीज

भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन से पहले दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर क्रिस मोरिस और आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच को रिलीज कर दिया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IPL/Facebook)

नई दिल्ली, 21 जनवरी : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीजन से पहले दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर क्रिस मोरिस और आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच को रिलीज कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. आरसीबी ने साथ ही भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे, श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को भी रिलीज कर दिया है. अनुभवी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने खुद को आईपीएल से बाहर रखने का फैसला किया था जबकि जारी की गई खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे.

रिटेन किए गए लोगों में ओपनर देवदत्त पडिक्कल शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में 473 रन बनाए थे. बेंगलोर ने साथ ही वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, अब्राहम डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल को भी टीम में बरकरार रखा है. यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाजों में हैं सर्वश्रेष्ठ, बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर

रिटेन खिलाड़ी : विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, किशन रिचर्डसन, पवन देशपांडे. रिलीज किए गए खिलाड़ी : क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, मोइन अली, इसुरु उदाना, डेल स्टेन (बाहर), शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल (संन्यास ले चुके)

Share Now

\