Mohammed Siraj Father Demise: सिराज के पिता के निधन पर BCCI ने दिया था भारत वापस जाने का विकल्प, तेज गेंदबाज ने टीम के साथ रहने का किया फैसला

भारतीय तीन के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दरअसल सिराज के पिता फेफड़ों की समस्या से कीच समय से परेशान चल रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज के पिता के निधन पर शोक जताया है. साथ ही बीसीसीआई ने बताया कि सिराज को भारत लौटने की भी पेशकश की गई थी. लेकिन तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के साथ बने रहने का निर्णय किया.

बीसीसीआई और मोहम्मद सिराज (Photo Credits-Instagram and Wikipedia)

नई दिल्ली, 21 नवंबर. भारतीय तीन के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पिता का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दरअसल सिराज के पिता फेफड़ों की समस्या से कीच समय से परेशान चल रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने तेज गेंदबाज के पिता के निधन पर शोक जताया है. साथ ही बीसीसीआई ने बताया कि सिराज को भारत लौटने की भी पेशकश की गई थी. लेकिन तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के साथ बने रहने का निर्णय किया. सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गाउस था.

बता दें कि बीसीसीआई ने आज एक ईमेल के जरिए पुरे मसले पर बयान जारी किया है. बोर्ड ने कहा कि पिता के निधन पर उनसे बातचीत की गई. साथ ही बोर्ड ने इस दुख की घड़ी में मोहम्मद सिराज के सामने अपने परिवार के पास होने का आप्शन भी रखा था. लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर टीम के साथ बने रहने का फैसला किया. यह भी पढ़ें-Mohammed Siraj's Father Passes Away: युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गाउस का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई की तरफ से ईमेल के जरिए बयान जय शाह ने दिया है. मोहम्मद सिराज के इस फैसले का बीसीसीआई ने भी सम्मान किया है. इससे पहले सिराज ने पिता के निधन पर कहा था कि मेरे पापा का सपना था कि मैं देश का नाम रोशन करूं, मैं ये जरूर करूंगा. सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे. बावजूद इसके उन्होंने अपने बेटों को इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मदद की.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\