नई दिल्ली: देश की मशहुर टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) के दौरान अक्सर खिलाड़ियों को आपस में मौज मस्ती करते हुए देखा जाता है. इसी कड़ी में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कैरेबियाई युवा क्रिकेटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को हिंदी सिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन को सीखा रहे हैं- आप कहां जा रहे हो. पूरन भी दो से तीन बार कोशिश करने के बाद लगभग बोलना सीख जाते हैं. बता दें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने निकोलस पूरन को साल 2018 में 4.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शमी किया था. पूरन ने साल 2019 आईपीएल के दौरान पंजाब के लिए कुल सात मटक खेलते हुए 28 की औसत से 168 रन बनाए थे.
Hindi lessons ft. Nicky Praa! 🤓
#SaddaPunjab @nicholas_47 @MdShami11 pic.twitter.com/UHzNLgSF2T
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) July 15, 2020
वहीं मोहम्मद शमी को भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने साल 2018 में 4.80 करोड़ रूपये की रकम खर्च करते हुए अपने टीम में शामिल किया था. शमी ने 2019 आईपीएल में पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे.
बात करें दोनों खिलाड़ियों के अबतक आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो मोहम्मद शमी ने इस मशहुर घरेलू टूर्नामेंट में 49 मैच खेलते हुए 49 इनिंग्स में 40 सफलता प्राप्त की है. शमी का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर तीन विकेट है. वहीं निकोलस पूरन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अबतक सात मैच खेलते हुए छह इनिंग्स में 168 रन बनाए हैं. पूरन का आईपीएल में एक मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन है.