
MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) के 21वें मैच को अपने नाम किया. इस टीम ने एमआई न्यूयॉर्क को 39 रन से मात दी. इसी के साथ टेक्सास सुपर किंग्स इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. यह सीजन में टेक्सास सुपर किंग्स की पांचवीं जीत रही. टीम ने अब तक सात में से पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, सीजन की छठी हार के बाद एमआई न्यूयॉर्क की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है. इस टीम के लिए यहां से प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने चार विकेट खोकर 223 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस ने सैतेजा मुक्कामल्ला (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. टेक्सास सुपर किंग्स की टीम 140 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद डु प्लेसिस ने डोनोवन फेरीरा के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़ते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. डोनोवन फेरीरा ने 20 गेंदों में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली, जबकि डु प्लेसिस 53 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें नौ छक्के और पांच चौके शामिल थे. यह भी पढ़े: ENG u19 vs IND u19, 2nd ODI Match 2025 Live Streaming In India: इंग्लैंड u19 बनाम भारत u19 के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला,यहां जाने कब, कहा और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग
विपक्षी टीम की ओर से रुशिल उगरकर और जॉर्ज लिंडे को दो-दो सफलता हाथ लगी. इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी. टीम 75 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी. यहां से किरोन पोलार्ड ने माइकल ब्रेसवेल (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े. किरोन पोलार्ड ने 39 गेंदों में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 70 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. विपक्षी टीम की ओर से अकील हुसैन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि नांद्रे बर्गर और मार्कस स्टोइनिस को दो-दो सफलता हाथ लगी.