मिथाली राज ने रचा इतिहास, Sachin Tendulkar के बाद ये मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी
बता दें कि मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, ऐसे आज उनको 22 साल पूरे हो गए हैं. इससे पहले बस भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऐसा किया है. तेंदुलकर का करियर 22 साल 91 दिन का रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 मार्च 2012 को खेला था.
मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए है और ये कहना गलत नहीं होगा कि महिला टीम को इन ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही है. मिताली ने अपने करियर में एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल (One Day International) करियर के 22 साल पूरे कर लिए हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद ये मुकाम हासिल करने वाली मिताली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी हैं. भारतीय कप्तान मिताली राज ने रचा इतिहास, इनसे आगे कोई नहीं
बता दें कि मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, ऐसे आज उनको 22 साल पूरे हो गए हैं. इससे पहले बस भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऐसा किया है. तेंदुलकर का करियर 22 साल 91 दिन का रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 मार्च 2012 को खेला था.
38 साल की मिताली के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. उनके नाम 7098 रन दर्ज हैं, उनके अलावा कोई खिलाड़ी 6000 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया है. इसके अलावा उनके मिताली के नाम महिला वनडे इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच और वनडे में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए है. ऐसा करने वाली वे भारत की पहली और दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां उसे मिताली की कप्तानी तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच 27 जून को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.