मिताली राज ने T20I क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने आज T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया. बता दें कि मिताली राज ने देश के लिए 87 T20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मिताली 82 पारियों में खेलते हुए 2314 रन बनाए. मिताली ने T20I क्रिकेट मैच में 17 अर्द्धशतक लगाए हैं. इनका इस दौरान व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन रहा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने आज T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया. बता दें कि मिताली राज ने देश के लिए 87 T20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मिताली 82 पारियों में खेलते हुए 2314 रन बनाए. मिताली ने T20I क्रिकेट मैच में 17 अर्द्धशतक लगाए हैं. इनका इस दौरान व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन रहा.
बता दें कि दाएं हाथ की इस स्टार बल्लेबाज ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2012(श्रीलंका) में, साल 2014(बांग्लादेश) में और साल 2016(भारत) में T20 वर्ल्ड कप में की थी. लेकिन मिताली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विश्व विजेता नहीं बन पाई.
बता दें कि T20I फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद मिताली ने कहा कि, “साल 2006 से अब तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहती हूं. मैं इस समय 2021 के वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही हूं." यह भी पढ़ें- India vs England Women Cricket 3rd ODI 2019: तीसरे वनडे मैच में मिली हार से दुखी कप्तान मिताली राज ने दिया बड़ा बयान, कहा- मध्यक्रम की कमजोरी बन रही है हार की वजह
वहीं आगामी वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि, "अपने देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं. मैं BCCI को लगातार सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और इंडियन T20 टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर होने वाले T20 सीरीज के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हूं.”