MI-W vs UP-W WPL 2024 Free Live Streaming: आज मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच
MI-W vs UP-W (Photo Credit: @wplt20)

MI-W vs UP-W WPL 2024 Free Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का मैच नंबर 6 मुंबई इंडियंस (एमआई) और यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू) के बीच बुधवार (28 फरवरी) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दोनों मैच जीतकर डब्ल्यूपीएल 2024 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

दूसरी ओर, यूपी वारियर्स को शुरुवाती दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है. अंक तालिका में यूपी की टीम चौथे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. मुंबई इंडियंस अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी. जबकि यूपी वारियर्स को अपनी पहली जीत की तलाश होगी.

देखें ट्वीट: 

कहां-कहां खेलें जाएंगे मैच

विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले 2 चरण में खेले जाएंगे. पहला चरण 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा चरण 5 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. डब्लूपीएल सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.

एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

कब, कहां और कैसे देखें

डब्लयूपीएल का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.

महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना। अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (वापस ले ली गईं), लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, सोप्पाधंडी यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी व्याट, वृंदा दिनेश , पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना