MI-W vs RCB-W 19th Match Head To Head Record: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024) के दूसरे सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए करो या मरो का मुकाबला हैं.आरसीबी (RCB) का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. आज का मुकाबला वैसे तो दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन आरसीबी के लिए तो ये बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.

मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है, लेकिन मुंबई के सामने लक्ष्य ये होगा कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पीछे छोड़ लीग मैचों का समापन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर करे. वहीं, आरसीबी के लिए तो प्लेऑफ का सवाल है. इस बीच दो सीजन के महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी को आज वो करना होगा, जो अब तक नहीं हुआ है. MI-W vs RCB-W, 19th Match Pitch Report: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को सभी मुकाबलों में दी है मात

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों ही मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को करारी शिकस्त दी हैं. पिछले सीजन में जब पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ था, तब एक ही साल में दो बार मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराया था. वहीं इस साल जब फिर से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई तो मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया था.

हेड टू हेड आकंड़े

मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं और इन सभी मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की हैं. इस सीजन के 9वें मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत थीं और मुंबई ने 7 विकेट से मुकाबले को जीता था.

एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इजी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काज़ी, जिंतमणि कलिता और सायका इशाक.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन , सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, सोफी मोलिनक्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सिमरन बहादुर, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वेरेहम, सोभना आशा और रेणुका सिंह ठाकुर.