MI vs SRH 17th IPL Match 2020: मुंबई इंडियंस की विस्फोटक बल्लेबाजी, सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 209 रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 17वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस की टीम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 208 रन बनाए हैं. टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने की.

MI vs SRH 17th IPL Match 2020: मुंबई इंडियंस की विस्फोटक बल्लेबाजी, सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 209 रन
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

MI vs SRH 17th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 17वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने 208 रन बनाए हैं. टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने की.

इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 0.5 ओवर में 6 रन की साझेदारी की. टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. शर्मा ने आज पांच गेंद में एक छक्का की मदद से छह रन की पारी खेली. शर्मा के अलावा टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 39 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 67, सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में छह चौके की मदद से 27, ईशान किशन ने 23 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 31, हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 28, कीरोन पोलार्ड ने 13 गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 25 और क्रुणाल पांड्या ने चार गेंद में दो छक्के और दो चौके की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL में दो हजार रन और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने Ravindra Jadeja

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 41 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. शर्मा के अलावा दुसरे तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल ने भी दो और राशिद खान ने एक सफलता प्राप्त की. बता दें कि आज जहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सारे गेंदबाजों पर छक्के-चौकों की बरसात हो रही थी, वहीं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 22 रन खर्च किए.


संबंधित खबरें

Why Tree Signs Shown on WPL 2025 Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग में हर डॉट बॉल की जगह स्कोरकार्ड पर क्यों दिखाया जा रहा है पेड़ का निशान? जानें क्या हैं इसके पीछें का राज

Run Out Controversy In WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में रन-आउट पर खड़ा हुआ विवाद, जानें थर्ड अंपायर के फैसलों पर क्यों उठ रहें सवाल, जानें क्या कहते है नियम

Harmanpreet Kaur New Record: हरमनप्रीत कौर ने टी20 में अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी दूसरी भारतीय बल्लेबाज

Rohit, Virat And Jadeja Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा? ICC इवेंट के बाद रिटायर होने की अटकलें तेज

\