MI vs SRH 17th IPL Match 2020: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का छलका दर्द, कहा- साझेदारी नहीं कर पाने के कारण हारे

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मात खाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनक टीम साझेदारियां नहीं कर पाई इसिलए मैच हार गई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए थे.

डेविड वॉर्नर (Photo Credits- File Photo)

MI vs SRH 17th IPL Match 2020: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मात खाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनक टीम साझेदारियां नहीं कर पाई इसिलए मैच हार गई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. हैदराबाद 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी.

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में वार्नर ने कहा, "आंकड़ों को देखें तो उनके दो अनुभवी गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. यह विकेट दिन में थोड़ी धीमी रहती है. 209 रनों का लक्ष्य होते हुए हमने सोचा था कि 10 रन की रनरेट लेकर चलेंगे, लेकिन हम साझेदारी नहीं कर सके."

भुवनेश्वर कुमार पिछले मैच में चोटिल हो गए थे जो इस मैच में नहीं खेले. वार्नर ने तेज गेंदबाजी में दो बदलाव किए.

यह भी पढ़ें- MI vs SRH 17th IPL Match 2020: शारजाह में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया

इस पर वार्नर ने कहा, "दो नए खिलाड़ी आज के मैच में आए, भुवनेश्वर भी चोटिल हैं. मैंने गिना था कि आखिरी के ओवर में तकरीबन सात या आठ फुलटॉस गेंदें फेंकी गईं. रणनीति को लागू करने में हम पीछे रहे."

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\