MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों का मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आमना-सामना होगा. आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में सिर्फ एक मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होना है.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी ने इस मैदान पर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की थी. वहीं, अब मुंबई इंडियंस का टारगेट एक बार फिर विरोधी टीम को मात देने का होगा. जबकि आरसीबी (RCB) अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी. Rohit Sharma Stats Against RCB: आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े
इस सीज़न में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सिर्फ एक बार टकराएंगी. इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस महज एक ही मुकाबला जीत पाई हैं. 3 मैच में उन्हें हार मिली है. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी 1 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है.
आईपीएल में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिली है. दोनों धुरंधरों का जब भी आमना-सामना हुआ है मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 140 रन बनाए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को चार बार पवेलियन भेजा है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
हार्दिक पांड्या: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ काफी अच्छा है. हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अभी तक 299 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए है. इस मैच में भी हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव: मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले मैच में बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए थे. इस मैच में सूर्यकुमार यादव बड़ा स्कोर कर सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 35 की औसत से 422 रन बनाए है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: सौरव चौहान, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह.