MI vs KKR, IPL 2024 51th Match Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit: Twitter)

MI vs KKR, IPL 2024 51th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है.

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 10 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैचों में हार का सामना किया है. Rohit Sharma Stats Againts KKR: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें ‘हिटमैन’ के दिलचस्प आंकड़े

बता दें कि मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 32 मैचों में 41.60 की औसत और 130.16 की स्ट्राइक रेट से 1,040 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा के अलावा मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 15 मैचों में 56.00 की औसत और 169.69 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 16 मैचों में 23.00 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को 11500 रन तक पहुंचने के लिए 29 रनों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद नबी को 350 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 3500 रन तक पहुंचने के लिए और 75 रन की आवश्कयता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज ईशान किशन को 250 चौके तक पहुंचने के लिए चार और चौकों की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को 600 चौके तक पहुंचने के लिए तेरह चौकों की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज नीतीश राणा को 4500 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तेरह रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए पंद्रह रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज मंदीप सिंह को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 95 रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज मनीष पांडे को 150 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच की जरूरत है.