MI vs KKR 32nd IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

MI vs KKR 32nd IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 32वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. इस महत्वपूर्ण मैच में जहां मुंबई की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. वहीं कोलकाता ने साल 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टार बल्लेबाज इयोन मार्गन (Eoin Morgan) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. मार्गन से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स की अगुवाई भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कर रहे थे. कार्तिक की अगुवाई में टीम ने अपने सात मुकाबलों में चार जीत और तीन का हार का सामना किया था. आज के मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-

- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 26 बार आमने-सामने हो चूकी है. इनमें मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ 20 बार जीत हासिल की है, वहीं कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ महज छह बार सफलता हासिल की है.

- इस सीजन में दोनों टीमों के बीच अबतक एक मैच खेले गए हैं. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 49 रन से बाजी मारी है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: Dinesh Karthik का इस्तीफा, Eoin Morgan बनाए गए KKR के नए कप्तान

- देश से बाहर मुंबई और कोलकाता की टीम चार बार आमने-सामने हुई है. इन चारो मुकाबलों में तीन बार मुंबई और एक बार कोलकाता की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है.

- मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक 788 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 11 विकेट चटकाए हैं.

- वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स लिए आंद्रे रसेल ने मुंबई के खिलाफ सर्वाधिक 157 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में सुनील नारायण ने 22 सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि आज का मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.