MI vs DC IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकार्ड्स
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

MI vs DC IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आज दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरते ही आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले दुसरे खिलाड़ी बनें. रोहित शर्मा से पहले आईपीएल में 200 या 200 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड केवल महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है.

- रोहित शर्मा के बल्ले से आज आठवां रन निकलते ही वो मुंबई इंडियंस के लिए चार हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रॉयल्स चैलेजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी-अपनी टीम के लिए पहले ही यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

- इसके अलावा रोहित शर्मा आज बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए तीन हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनें. उन्होंने अपनी पारी का 43 रन लेते हुए यह मुकाम हासिल किया.

यह भी पढ़ें- MI vs DC IPL 2020 Final: दुबई में मुंबई इंडियंस की ऐतिहासिक जीत, आईपीएल खिताब पर पांचवीं बार जमाया कब्जा

- दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में तीन टीमों के लिए फाइनल मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली के लिए फाइनल मैच खेले हैं.

- रोहित शर्मा आईपीएल में लगातार दो बार आईपीएल खिताब जीतने वाले दुसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में दो बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है.

- आईपीएल 2020 में मुंबई और दिल्ली के बीच कुल चार मैच खेले गए. इन चारो मैच में मुंबई ने दिल्ली को शिकस्त दी.

बता दें कि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली को हराते हुए मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर आठ गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया.