MI vs CSK, IPL 2024 29th Match: आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर

17वें सीजन में अपने पहले 3 मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरी 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. पिछले 2 मैच में जीत से मुंबई के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

MI vs CSK, IPL 2024 29th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के 17वें सीजन में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा. जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच आईपीएल में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है.

17वें सीजन में अपने पहले 3 मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरी 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. पिछले 2 मैच में जीत से मुंबई के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. MI vs CSK Dream11 Team Prediction: IPL 2024 में आज शाम में होगा चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई इंडियंस का भिड़त, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैच जीते हैं और 2 में शिकस्त झेली है. जबकि मुंबई इंडियंस ने अपने 5 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 3 में हार झेली है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड-टू-हेड

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल इतिहास में अब तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैच अपने नाम किए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए. जिसमें दोनों मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी. दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 219 का हाईएस्ट स्कोर बनाया है.

मुंबई इंडियंस से इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम से घातक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 33 मैचों में 26.36 की औसत और 125.55 की स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 87 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 पारियों में 26.15 की औसत से 340 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अनुभवी पीयूष चावला ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27.90 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा टीम से मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमएस धोनी ने 35.61 की औसत और 129.18 की स्ट्राइक रेट से 748 रन बनाए हैं. धोनी के अलावा अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 पारियों में 32.13 की औसत और 126.25 की स्ट्राइक रेट से 707 रन अपने नाम किए हैं. इस बीच अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं. गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 33.70 की औसत के साथ 20 विकेट अपने नाम किए हैं.

वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने अबतक कुल 81 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 50 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 30 मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है. इस मैदान पर मुंबई इंडियंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है. दूसरी तरफ इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 12 में उन्हें जीत और इतने में ही हार मिली है. इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 230 रन रहा है.

Share Now

\