MI vs CSK, IPL 2023: मुम्बई इंडियंस के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने कहा है , रहाणे की पारी से ज्यादा चेन्नई की गेंदबाजी ने हमें नुकसान पहुंचाया

मुम्बई इंडियंस के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी ने उनकी टीम को अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक के मुकाबले ज्यादा नुकसान पहुंचाया. मुंबई की टीम एमएस धोनी की चेन्नई से कल रात यह मुकाबला हार गयी.

Mark Boucher (Photo Credit: MI, Twitter)

मुम्बई, 9 अप्रैल: मुम्बई इंडियंस के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी ने उनकी टीम को अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक के मुकाबले ज्यादा नुकसान पहुंचाया. मुंबई की टीम एमएस धोनी की चेन्नई से कल रात यह मुकाबला हार गयी. आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20 रन पर तीन विकेट लेकर मुम्बई की कमर तोड़ दी जबकि रहाणे ने मात्र 19 गेंदों में इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक बनाते हुए चेन्नई को शनिवार रात सात विकेट से जीत दिला दी. यह भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी ने मुंबई इंडियंस पर सीएसके की जीत के लिए गेंदबाजों की तारीफ

बाउचर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"हमारे गेंदबाजों और उनके बल्लेबाजों को देखिये. हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. टी 20 के खेल में, जब आपके पास इम्पैक्ट खिलाड़ी हो , हमारे पास आज सात बल्लेबाज थे. इस विकेट पर 157 रन बनाना पर्याप्त नहीं था हमें 180-190 रन बनाने चाहिए थे, उसके बाद ही हम अपनी गेंदबाजी का आकलन कर सकते हैं."

उन्होंने कहा, "और जिस तरह रहाणे खेले, उन्होंने कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेले. लेकिन यह उनकी गेंदबाजी थी जिसने हमें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसलिए चेन्नई को श्रेय जाता है. कुछ भाग्यशाली आउट भी हुए , सूर्यकुमार यादव का शॉट चौके के लिए जाना चाहिए था लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे कि लपके गए. इसलिए रहाणे की पारी से ज्यादा उनके गेंदबाजों ने हमें नुकसान पहुंचाया."

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर प्रमुख कोच ने कहा कि वह उन पर ज्यादा दबाव डालना नहीं चाहते और उन्हें उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में किसी समय फॉर्म में आ जाएंगे. उन्होंने कहा, "हम उनका समर्थन करेंगे और उनके सामने कुछ नयी चुनौतियां रखेंगे ताकि उनका दिमाग अपने खेल से हट जाए. अगर इससे उन्हें अपनी फॉर्म में वापसी में मदद मिलती है तो अच्छा है."

46 वर्षीय बाउचर ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति को लेकर उठे सवालों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने पुष्टि की कि इंग्लैंड के आर्चर जल्द एक्शन में लौटेंगे. बाउचर ने कहा, "उन्हें हल्की चोट है और हमारी मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है और वे जल्दी उन्हें फिट घोषित करेंगे. उम्मीद है कि वह चयन के लिए जल्द फिट हो जाएंगे. लगातार दो मैच हारने के बाद पांच बार के चैंपियन मुम्बई का अगला मुकाबला 11 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

Share Now

\