MI vs CSK 27th IPL Match 2021: दिल्ली में Kieron Pollard की तूफानी बल्लेबाजी, मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 27वें मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को चार विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त कर ली है. मुंबई ने चेन्नई द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य को छह विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में प्राप्त कर लिया.
MI vs CSK 27th IPL Match 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 27वें मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को चार विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त कर ली है. मुंबई ने चेन्नई द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य को छह विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 87 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. पोलार्ड ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 34 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और आठ छक्के लगाए.
कीरोन पोलार्ड के अलावा टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 35, विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने 28 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 38, सूर्यकुमार यादव ने तीन गेंद में तीन, क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32, हार्दिक पांड्या ने सात गेंद में दो छक्के की मदद से 16, जेम्स नीशम ने एक गेंद में शून्य और धवल कुलकर्णी बिना खाता खोले नाबाद रहे.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कर्रन (Sam Curran) सबसे सफल गेंदबाज रहे. कर्रन ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. कर्रन ने क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और जेम्स नीशम को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टीम के लिए रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और मोइन अली ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.