MI vs CSK 27th IPL Match 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 27वें मुकाबले में सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए हैं. मुंबई को यह मैच जीतने के लिए अब 219 रन बनाने होंगे. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 72 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. रायडू ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 27 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और सात छक्के लगाए.
अंबाती रायडू के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने 28 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 50, रुतुराज गायकवाड़ ने चार गेंद में एक चौका की मदद से चार, मोइन अली ने 36 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 58, सुरेश रैना ने चार गेंद में दो और रविंद्र जडेजा ने 22 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 22 रन की पारी खेली.
Innings Break!
Half-centuries from Moeen Ali (58), @faf1307 (50) & @RayuduAmbati (72*) propel #CSK to a huge total of 218/4 on the board.#MumbaiIndians chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/NQjEDM2zGX #MIvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/TFs5PjRCMK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2021
यह भी पढ़ें- IPL 2021: डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जानें के बाद नाराज हुए फैंस, देखें ट्वीट
मुंबई इंडियंस के लिए कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) सबसे सफल गेंदबाज रहे. पोलार्ड ने टीम के लिए दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 12 रन खर्च कर सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. पोलार्ड ने फाफ डू प्लेसिस और सुरेश रैना को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.