MI vs CSK 1st IPL Match 2020: अंबाती रायडू और फाफ डु प्लेसिस की शानदार हाफ सेंचुरी, CSK ने MI को 5 विकेट से रौंदा

संयुक्त अरब अमीरात के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम ने मुंबई को 5 विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है.

अंबाती रायडू (Photo Credits: File Photo)

MI vs CSK 1st IPL Match 2020: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेले गए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम ने मुंबई को 5 विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आज अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने महज 48 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रायडू के अलावा अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 44 गेंद में 6 चौके की मदद से नाबाद 58 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

इन दोनों के खिलाड़ियों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने आज 5 गेदों का सामना करते हुए 1 चौका की मदद से 4, मुरली विजय ने 7 गेंद में 1, रवींद्र जडेजा ने 5 गेंद में 2 चौके की मदद से 10, सैम कुरैन ने 6 गेंद में 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 18 और कप्तान धोनी ने 2 गेंद में नाबाद 0 रन की पारी खेली. मुंबई इंडियंस के लिए आज जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पांड्या और  जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः एक-एक सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें- MI vs CSK 1st IPL Match 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस ने बनाए 162/9

इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने 31 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 42 रन की उम्दा पारी खेली.

सौरभ तिवारी के अलावा टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेदों का सामना करते हुए 2 चौके की मदद से 12, विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने 20 गेंद में 5 चौके की मदद से 33, सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 2 चौके की मदद से 17, हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद में 2 छक्के की मदद से 14, कीरोन पोलार्ड ने 14 गेंद में 1 छक्का और 1 चौका की मदद से 18, क्रुणाल पांड्या ने 3 गेंद में 3, जेम्स पैटिंसन ने 8 गेंद में 2 की चौके की मदद से 11, ट्रेंट बोल्ट ने 1 गेंद में 0, राहुल चाहर ने 4 गेंद में नाबाद 2 और जसप्रीत बुमराह ने 3 गेंद में नाबाद 5 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- MI vs CSK: शाहरुख खान ने मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले IPL 2020 मैच के लिए दी बधाई, कहा- आपको देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 38 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. एनगिदी के अलावा टीम के अनुभवी फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 21 रन खर्च किए और एक सफलता प्राप्त हासिल की. टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च किए, लेकिन उन्होंने दो सफलता प्राप्त की. इन गेदबाजों के अलावा दीपक चाहर ने 2 और सैम कुरैन ने एक सफलता हासिल की.

Share Now

संबंधित खबरें

\