MI vs CSK 1st IPL Match 2020: 436 दिन बाद नए अवतार में मैदान पर उतरे CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के पहले मैच में हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक नए अवतार में नजर आए.
IPL 2020: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के पहले मैच में हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक नए अवतार में नजर आए. जी हां टॉस के लिए मैदान में आए धोनी एक अलग ही बियर्ड लुक में नजर आए. धोनी के इस लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है.
बता दें कि धोनी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मिली हार के 436 दिन बाद क्रिकेट के मैदान में उतर रहे हैं. धोनी ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण भरी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद भी टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में नाकामयाब रही थी.
बात करें धोनी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 190 मैच खेलते हुए 170 इनिंग्स में 4432 रन बनाए हैं. धोनी के नाम आईपीएल में 23 अर्धशतक दर्ज है. धोनी का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन है.