Ind vs Aus, 2nd Test: रहाणे के सामने बिखरी टीम के साथ वापसी की चुनौती

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में वो शुरुआत तो नहीं मिली थी जिसकी उम्मीद थी. बेशक सिर्फ एक घंटा खराब रहा था लेकिन इस एक घंटे ने भारत को सीरीज में 0-1 से पीछे कर दिया और अब कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत शनिवार से आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर दूसरा टेस्ट मैच (Test match) खेलेगा और उसका लक्ष्य यह मैच जीतते हुए सीरीज में वापसी होगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मेलबर्न, 25 दिसम्बर : भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में वो शुरुआत तो नहीं मिली थी जिसकी उम्मीद थी. बेशक सिर्फ एक घंटा खराब रहा था लेकिन इस एक घंटे ने भारत को सीरीज में 0-1 से पीछे कर दिया और अब कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत शनिवार से आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर दूसरा टेस्ट मैच (Test match) खेलेगा और उसका लक्ष्य यह मैच जीतते हुए सीरीज में वापसी होगा. यह वही मैदान है जहां भारत ने 2018-19 में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया था. इस मैदान पर भारत अपने पिछले दो मैच हारा नहीं है.

इस बार चुनौती काफी बड़ी है सिर्फ इसलिए नहीं कि भारत को पहले टेस्ट मैच मे आठ विकेट से हार मिली है और वह दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में न्यूनतम स्कोर है, इसलिए भी क्योंकि टीम में वो चार खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने 2018 में टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing day test match) जिताया था.

कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट चुके हैं. रोहित शर्मा क्वारंटीन हैं और इसलिए खेल नहीं सकते. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी चोट के कारण बाहर हैं. दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के पास अपना फुल स्ट्रैंग्थ गेंदबाजी आक्रमण है और स्टीव स्मिथ के आने से उसकी बल्लेबाजी भी मजबूत हो गई है. स्मिथ पिछली सीरीज में बॉल टेम्परिंग के कारण लगे प्रतिबंध के चलते बाहर थे. भारत ने अपनी अंतिम-11 का ऐलान शुक्रवार को ही कर दिया है और एक संतुलित टीम चुनी है. टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है जो अनफिट होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. जडेजा के आने से टीम को पांचवें गेंदबाज और सातवें-आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी मिला. यह भी पढ़ें : India vs Australia 2nd Test 2020: इन दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, मेलबर्न टेस्ट में खल सकती है कमी

सलमी जोड़ी में बदलाव देखा जाएगा. पृथ्वी शॉ के स्थान पर शुभमन गिल को पदार्पण का मौका मिला है. शॉ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में सिर्फ चार ही बना पाए थे. गिल एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभ्यास मैच में अर्धशतक भी जमाए थे.

शमी की जगह टीम प्रबंधन ने मोहम्मद सिराज को मौका दिया है. सिराज भी पदार्पण करेंगे. मैच की पूर्व संध्या पर रहाणे ने अपने रोल और भारत के एमसीजी में रिकार्ड पर बात की. रहाणे ने कहा, "भारत की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है, लेकिन फोकस मेरे पर नहीं टीम पर होगा." उन्होंने कहा, "एमसीजी में हमारा रिकार्ड शानदार है, लेकिन हमारे लिए जरूरी है कि हम कल शुरुआत अच्छी करें. 2018 और 2014 में हमारा रिकार्ड इस मैदान पर शानदार था, लेकिन यह इसी पल में रहने और स्थिति के हिसाब से खेलने की बात है."

उन्होंने कहा, "2018 में विकेट थोड़ी अलग थी लेकिन जब 2014 में हम यहां खेले या दूसरी टीमें भी वहां खेलीं तो यह अच्छी विकेट थी. यह विकेट अच्छी खेली. कल अलग होगा. हम नहीं जानते. हमें देखना होगा और जल्दी से जल्दी तालमेल बिठाना होगा." भारत ने 2018 में आस्ट्रेलिया को इस मैदान पर 137 रनों से हराया था. 2014 में मौजूदा टीम के चार खिलाड़ियों ने इस मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में रहाणे और कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैच ड्रॉ कराया था. रहाणे ने पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 48 रन बनाए थे. यह भी पढ़ें : BCCI Appoints New National Selectors: चेतन शर्मा, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती बने राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा था कि भारत कोहली और शमी के बिना कमजोर होगी. वहीं रहाणे ने कहा कि टीम इस समय खेल पर ध्यान दे रही माइंड गेम्स पर नहीं. आस्ट्रेलिया ने अभी तक अपनी अंतिम-11 का ऐलान नहीं किया है लेकिन कोच ने ऐसे संकेत दिए थे कि टीम बिना बदलाव के उतर सकती है. इस मैच का भारत में सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से सोनी सिक्स, सोनी टेन1 और सोनी टेन3 चैनलों पर किया जाएगा. भारत में इस मैच का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी के कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में भी हो रहा है.

टीमें :

भारत की अंतिम-11 : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

आस्ट्रेलियाई टीम (सम्भावित) : टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्‍स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्क हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिसेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर.

Share Now

Tags

Ajinkya Rahane (captain) Cameron Green Cheteshwar Pujara (vice-captain) David Warner Hanuma Vihari James Pattinson Jaspreet Bumrah Joey Burns Josh Hazlewood Mark Harris Marnus Labushan Matthew Wade Mayank Agarwal Michele Swapson Mitchell Nasser Mitchell Starc Mohammad Siraj Moises Henriques Nathan Lyon Pat Cummins Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja Rishabh Pant Shubman Gill Steve Smith Tim Paine (captain) TRAVIS HEAD Umesh Yadav Will Pukowski अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे (कप्तान) इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज उमेश यादव ऋषभ पंत कैमरून ग्रीन चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान) जसप्रीत बुमराह जेम्स पैटिनसन जोए बर्न्‍स जोश हेजलवुड टिम पेन (कप्तान) टी20 और टेस्ट सीरीज टेस्ट सीरीज ट्रेविस हेड डेविड वार्नर नाथन लॉयन पैट कमिंस भारतीय टीम मयंक अग्रवाल मार्क हैरिस मार्नस लाबुशैन मिशेल नासेर मिशेल स्टार्क मिसेल स्वेप्सन मैथ्यू वेड मोइजेज हेनरिक्स मोहम्मद सिराज रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा विल पुकोवस्की शुभमन गिल स्टीव स्मिथ हनुमा विहारी

\