Matthew Wade Retirement: मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने के लिए तैयार; यहां देखें करियर

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इसके साथ ही मैथ्यू वेड अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोचिंग की भूमिका में आ गए हैं. 36 वर्षीय वेड अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच बनने के लिए तैयार हैं.

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Photo Credit: Twitter/@mufaddal_vohra)

Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इसके साथ ही मैथ्यू वेड अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोचिंग की भूमिका में आ गए हैं. 36 वर्षीय वेड अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच बनने के लिए तैयार हैं. यह भी पढें: SYS W vs ADS W WBBL 2024 Live Streaming: आज सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए वेड ने कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास ले रहा हूं. पिछले तीन या चार सालों में मैं जिस भी दौरे या विश्व कप में गया, उस दौरान इस पर लगातार चर्चा होती रही."

वेड ने आगे कहा, "पिछले छह महीनों में या पिछले विश्व कप के खत्म होने के बाद से जॉर्ज (बेली, मुख्य चयनकर्ता) और रोनी (कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरी बातचीत वाकई बहुत सहज रही है. पिछले विश्व कप से पहले भी हम बहुत खुले हुए थे और मेरे करियर के बारे में हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही."

इसके अलावा वेड ने कहा, "अगर हम पिछले विश्व कप में गए होते और मैं कुछ रन बनाने में कामयाब रहा होता और हम जीत गए होते, तो शायद चीजें थोड़ी अलग होतीं और शायद मैं खेलना जारी रखता... यह हम सभी की समझ थी."

मैथ्यू वेड का करियर

अपने 13 साल से ज़्यादा लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में वेड ने तीनों फ़ॉर्मेट में 225 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से ज्यादातर वनडे और टी20 मैच हैं. मैथ्यू वेड ने 36 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में 29.87 की औसत से 1613 रन बनाए हैं. इसके अलावा वेड ने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए, जिसमें इनका सर्वदिक स्कोर 117 रन है. वहीं मैथ्यू वेड ने वनडे में कुल 97 मैचों की 83 पारियों में 26.3 की औसत से 1867 रन बनाए हैं. इस दौरान वेड ने वनडे में एक शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए। टी20 की बात करें तो मैथ्यू वेड ने टी20 में 92 मैचों की 68 पारियों में 26.13 की औसत से 1202 रन बनाए हैं. इस दौआर्ण वेड ने टी20 अर्धशतक भी जड़े और 80 रन बेस्ट स्कोर है.

Share Now

संबंधित खबरें

\