![SYS W vs ADS W WBBL 2024 Live Streaming: आज सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी SYS W vs ADS W WBBL 2024 Live Streaming: आज सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/3-692534219-380x214.jpg)
Sydney Sixers Women vs Adelaide Strikers Women 5th Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का 5वां मैच आज सिडनी सिक्सर्स महिला बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के उत्तरी सिडनी ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीजन का अपना दूसरा मैच खेलेंगी. सिडनी सिक्सर्स महिला ने अपने पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स महिला को 3 विकेट हराया और अपनी पहली जीत दर्ज की. ऐसे में सिडनी की टीम एडिलेड को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला को अपने पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में एडिलेड की टीम सिडनी के खिलाफ अपनी सीजन की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: IND W vs NZ W 3rd ODI 2024 Live Streaming: तीसरे वनडे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
सिडनी सिक्सर्स महिला बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला की टीम अब तक कुल 20 बार भीड़ चुकी है. जिसमें सिडनी सिक्सर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सिडनी सिक्सर्स महिला ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम को 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसे इतना साफ होता है की सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी सिक्सर्स महिला बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला के बीच पांचवां मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी सिक्सर्स महिला बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला के बीच पांचवां मुकाबला आज यानी 29 अक्टूबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 12:40 बजे सिडनी के उत्तरी सिडनी ओवल में खेला जाएगा
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी सिक्सर्स महिला बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला के बीच पांचवां मुकाबला कहां देखें?
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी सिक्सर्स महिला बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला के बीच पांचवां मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
सिडनी सिक्सर्स महिला टीम: एलीस पेरी (कप्तान), होली आर्मिटेज, एशले गार्डनर, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, काओइम ब्रे, मैटलन ब्राउन, लॉरेन चीटल, कोर्टनी सिप्पल, एल्सा हंटर, इसाबेला माल्गीओग्लियो, फ्रेंकी निकलिन, केट पेले
एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम: केटी मैक, लॉरा वोल्वार्ड्ट, मैडलिन पेना, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ब्रिजेट पैटरसन (विकेट कीपर), ओरला प्रेंडरगैस्ट, अमांडा-जेड वेलिंगटन, जेम्मा बार्स्बी, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, एनेसु मुशांगवे, एली जॉनस्टन, एलेनोर लारोसा