Madhya Pradesh Won Ranji Trophy 2022: देश के सबसे बड़े डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को नया चैंपियन मिल गया है. बेंगलुरु में खेले गए रणजी के फाइनल मैच में मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई को छह विकेट से हरा दिया. मध्य प्रदेश ने पहली बा रणजी का खिताब अपने नाम किया है. Rohit Sharma हुए कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
मैच के आखिरी दिन मुंबई की दूसरी पारी 269 रन के स्कोर पर सिमट गई. मध्य प्रदेश को जीत के लिए 108 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे, जिसके जवाब में MP ने 536 रन बनाते हुए 162 रन की बढ़त हासिल की थी. टी ब्रेक से पहले बारिश ने मैच में खलल डाला, लेकिन जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 162 रन की बढ़त के साथ खिताब को लगभग अपने नाम कर लिया.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏
Madhya Pradesh beat Mumbai by 6 wickets & clinch their maiden #RanjiTrophy title👍 👍 @Paytm | #Final | #MPvMUM
Scorecard ▶️ https://t.co/xwAZ13D0nP pic.twitter.com/XrSp2YzwSu
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 26, 2022
मध्यप्रदेश की ओर से दूसरी पारी में ओपनर हिमांशु मंत्री ने 37 रन की पारी खेली जबकि शुभम शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने नाबाद 30 रन बनाए. मुंबई की ओर से दूसरी पारी में शम्स मुलानी ने तीन जबकि धवल कुलकर्णी ने एक विकेट लिया.
This is for Chandrakant Pandit, he was in tears when Madhya Pradesh lost in the 1999 Ranji Trophy final as a captain and 23 years later, he won the Ranji Trophy title for his state team as a coach. pic.twitter.com/l9GlEpjGof
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2022
मध्य प्रदेश की टीम 88 साल में पहली बार खिताब जीतने में सफल रही. 1999 में मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच हार गया था. उस वक्त चंद्रकांत पंडित की MP के कप्तान थे. आज 23 साल बाद चंद्रकांत पंडित ने एक कोच के रूप में अपनी मध्य प्रदेश की टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिला दिया. जीत के बाद वे काफी भावुक नजर आए.