LSG vs GT TATA IPL 2025 Live Streaming: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी लखनऊ सुपर जाइंट्स, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर उपलब्ध होगी. प्रशंसक मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.

लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस

Lucknow Super Giants (LSG) vs Gujarat Titans (GT) Indian Premier League (IPL) 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल(शनिवार) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस पांच मैचों में चार जीत के साथ 8 अंकों पर शीर्ष स्थान पर काबिज है. जहां गुजरात की कोशिश टेबल में अपनी पकड़ और मजबूत करने की होगी. पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात ने दमदार प्रदर्शन किया था, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपना जलवा दिखाया. यह भी पढ़ें: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला, जानिए कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली जरूरी जीत के साथ इस मुकाबले में उतर रही है. इस जीत ने उन्हें पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंचा दिया है. टीम धीरे-धीरे लय में आती दिख रही है, लेकिन अब भी उनके प्रदर्शन में अनिश्चितता बनी हुई है. पिछले मैच में निकोलस पूरण और मिचेल मार्श ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और यह जोड़ी इस मुकाबले में भी आक्रामक शुरुआत दिलाने की कोशिश करेगी. कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है और उन्हें इस मैच में रन बनाने होंगे. गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप मेज़बानों के लिए अहम विकेट टेकर हो सकते हैं.

दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने बीते कुछ सीजन में खुद को बेहतरीन भारतीय प्रतिभा के रूप में साबित किया है. इस सीजन की शुरुआत में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्हें जोस बटलर और कप्तान शुभमन गिल का अच्छा साथ मिला है, जिससे टीम की टॉप ऑर्डर बेहद मज़बूत दिखती है. लखनऊ की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है, ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

एलएसजी बनाम जीटी आईपीएल 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल(शनिवार) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय समयानुसार(IST) दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस शाम 03:00 PM को होगा. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे बनाएं बेस्ट माय11सर्किल ड्रीम फैंटेसी टीम

एलएसजी बनाम जीटी आईपीएल 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न टीवी चैनलों पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT)  मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का आनंद टीवी पर लिया जा सकता है.
एलएसजी बनाम जीटी आईपीएल 2025 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर उपलब्ध होगी. प्रशंसक मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट टीवी जैसे विभिन्न डिवाइसेज पर इस मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है.

Share Now

\