LSG vs RR, IPL 2024 44th Match: आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
आईपीएल 2024 में शनिवार को डबल हेडर खेले जाएंगे. दिन का दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
LSG vs RR, IPL 2024 44th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 44वां यानी आज का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.
ये इस सीजन में दूसरा मौका होगा, जब लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 8 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. LSG vs RR IPL 2024 Live Streaming: राजस्थान रॉयल्स की जीत की राह में रोड़ा बनेगी लखनऊ सुपर जायंट्स? यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें काटें की टक्कर की लाइव प्रसारण
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अबतक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 5 मैच में जीत और 3 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स ने 8 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स को 7 मैच में जीत और 1 मैच में उन्हें हार मिली है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 मैच में जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था और इस मुकाबले को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 विकेट से अपने नाम किया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल का रहा है. केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 मैच खेले हैं और 49 की औसत से 637 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 अर्धशतक निकले हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 मैच में 30 विकेट झटके हैं. अमित मिश्रा ने 16.6 की औसत से गेंदबाजी की है.
राजस्थान रॉयल्स से इन दिग्गज खिलाड़ियों ने किया है कमाल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं और 4 पारियों में 43 की औसत और 140.21 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोरनाबाद 82 रन रहा है. संजू सैमसन के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ 3 पारियों में 143.42 की स्ट्राइक रेट से 109 रन निकले हैं. गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए हैं. ट्रेंट बोल्ट ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 मैच में 14.14 की औसत से 7 विकेट झटके हैं.
इकाना स्टेडिम में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैदान पर अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार खेलने उतरेगी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए यह बड़ी चुनौती होगी. दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.