LSG vs PBKS, IPL 2023 Match 21: आज होगा लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

इंडियन प्रीमियर में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जायेगा. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन  का 21वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मैच पंजाब किंग्स के लिए अहम है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद लगातार 2 मैच हार चुकी है. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम जीत की राह पर लौटने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के इस घरेलू मैदान को कुल 7 आवंटित किए गए हैं, इनमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं. LSG vs PBKS, IPL 2023 Match 21: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 65 हजार की है. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था. इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2019 में खेला गया था. यहां पहला वनडे मैच अफानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2019 में खेला गया था. इस स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2018 में खेला गया था.

इस स्टेडियम से जुड़े खास आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग में इस मैदान पर अब तक केवल 2 मुकाबले ही खेले गए हैं. दोनों ही मैच इसी सीजन में खेले गए हैं जिनमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की है. यहां एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है और दूसरा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. इस स्टेडियम में सबसे बड़ी पारी काइल मेयर्स (73 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2023) ने खेली है. यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मार्क वुड (5/14, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2023) ने की है.

कैसा है पिच का मिजाज

बता दें कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम काली मिट्टी की पिचों का इस्तेमाल करता है जो तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होता हैं. लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी पिच से मदद मिलती है. इस मैदान पर रात के मैचों में ओस एक मुद्दा होता है. दूसरी पारी में गेंदबाजों को गेंद पर ग्रिप करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. इकाना स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, 3rd Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\