LSG vs KKR, IPL 2024 54th Match Stats And Record Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स(Photo Credit: LatestLY)

LSG vs KKR, IPL 2024 54th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. इससे पहले, ईडन गार्डेंस (Eden Gardens) में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तब बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी थी.

इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की नजर जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने पर होगी. इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 7 में जीत दर्ज की है. 14 अंकों के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं और 6 पर कब्जा जमाया है. 12 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. लखनऊ सुपर जायंट्स भी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

हेड टू हेड

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक 4 मैच हुए हैं. इसमें से तीन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाजी मारी है और एक में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है. जो एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीता है, वो इस सीजन में ही हुआ है. इससे पहले हुए तीनों मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं. यानी लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी लग रहा हैं.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 400 चौके तक पहुंचने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज बल्लेबाज दीपक हुडा को 1500 रन तक पहुंचने के लिए 51 रन की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 150 चौके तक पहुंचने के लिए नौ चौकों की आवश्कयता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज आलराउंडर मिचेल स्टार्क को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए पांच और विकेट की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक आलराउंडर आंद्रे रसेल को 2500 रन तक पहुंचने के लिए और 52 रनों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए 11 छक्कों की आवश्कयता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 150 चौके तक पहुंचने के लिए दस और चौकों की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 50 कैच तक पहुंचने के लिए छह कैच की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच और छक्कों की आवश्कयता है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 1000 चौके तक पहुंचने के लिए छह और चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज बल्लेबाज दीपक हुडा को 3500 रन तक पहुंचने के लिए 28 रनों की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज नीतीश राणा को 4500 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तेरह रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 15 रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज मंदीप सिंह को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 95 रन और चाहिए.