LLC 2023: इंडिया महाराजा को हराकर एशिया लॉयंस लीजेंड लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंचा

दोहा (कतर), 19 मार्च: एशिया लॉयंस (Asia Lions) ने इंडिया महाराजा (India Maharaja) को एलिमिनेटर में 85 रन से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लॉयंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया और इंडिया महाराजा को 16.4 ओवर में 106 रन पर निपटा दिया. इंडिया महाराजा की तरफ से उसके कप्तान गौतम गंभीर ने 32 रन की पारी खेली. यह भी पढ़ें: IPL Covid Rules: आईपीएल में लागू होगा पुराना कोरोना प्रोटोकॉल, जानें संक्रमित खिलाड़ी मैच खेल पाएगा या नहीं?

एशिया लॉयंस का सोमवार को फाइनल में वल्र्ड जायंट्स से मुकाबला होगा. एशिया लॉयंस की तरफ से शनिवार को उपुल तरंगा ने 31 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन और तिलकरत्ने दिलशान ने 27 रन बनाये. दोनों ने 8.5 ओवर में 83 रन जोड़कर टीम के विशाल स्कोर का आधार तैयार किया.

मोहम्मद हफीज ने 24 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाये. एशिया लॉयंस ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की तरफ से गौतम गंभीर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया. एशिया लॉयंस की तरफ से हफीज और सोहैल तनवीर ने दो-दो विकेट झटके.