Madhya Pradesh Premier League: IPL की तरह मध्य प्रदेश में आज से शुरू होगा MPL, रोमांचक मुकाबले में भिड़ेंगी ये टीमें
Photo Credit- X

Madhya Pradesh Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह अब एमपी में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) प्रतियोगिता खेली जाएगी. इसका शुभारंभ आज शाम ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा, इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीसीसीआई के सचिव जय शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत देश की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी.

मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग (MPL) की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और GDCA के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम यहां एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते थे. हम पिछले 2 सालों से इस पर काम कर रहे थे. हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम भी जल्द ही आईपीएल में भाग लेगी.

ये भी पढ़ें: ENG vs OMA ICC T20 World Cup 2024 Live Streaming: ओमान को हराकर सुपर 8 की दावेदारी मजबूत करने उतरेगा इंग्लैंड का खिलाड़ी, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच

MP की क्रिकेट टीम जल्द ही IPL में भाग लेगी: महानआर्यमन सिंधिया

क्या है मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL)?

बता दें, MPL यानी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग को सिंधिया कप भी कहते  है. यह एक फ्रैंचाइज़-आधारित पेशेवर टी20 क्रिकेट लीग है. इस लीग में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे राज्य के टॉप  खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देंगे. आज से शुरू हो रही इस इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, भोपाल लैपर्ड्स, रीवा जगुआर और जबलपुर लायंस की टीम शामिल हैं. इनके बीच 12 मुकाबले होंगे. पहला मुकाबला ग्वालियर चीताज और मालवा पैंथर्स के बीच होगा. एमपीएल का फाइनल मुकाबल 23 जून को खेला जाएगा. इस लीग का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य से नई प्रतिभाओं को सामने लाना है.