पालेकल. श्रीलंका के तेज गेंदबाज और टी-20 कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में इतिहास रच दिया है. बता दें कि मलिंगा (Lasith Malinga) ने ना सिर्फ हैट्रिक ली बल्कि चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है. इससे पहले 12 साल पहले भी वो आईसीसी वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup) में ऐसा ही कारनामा कर चुके है. न्यूजीलैंड ने शुरुवाती दोनों टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. वही तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को श्रीलंका की पारी को आठ विकेट पर 125 रन पर रोक दिया.
न्यूजीलैंड के शुरूवाती दोनों मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए यह लक्ष्य बहुत छोटा लग रहा था. लेकिन श्रीलंका के टी-20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उनकी कमर तोड़ दी.
लसिथ मलिंगा ने लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट झटके, देखें वीडियो-
This is how he did it. #FourIn4 #Malinga pic.twitter.com/yiqo7hx9lI
— Sunil Avula (@avulasunil) September 6, 2019
बता दें कि लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने न्यूजीलैंड को तीसरे ही ओवर में लगातार झटके पर झटके दिए. उन्होंने कॉलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और फिर रॉस टेलर को लगातार गेंदों पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह भी-यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने अपने रिटायरमेंट मैच में बरपाया कहर, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए विश्व के गेंदबाजों को पछाड़ दिया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वन-डे और टी-20) में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज लसिथ मलिंगा बन गए हैं.