IPL 2019: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से निराश भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा- पोलार्ड का कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में हार झेलने के बाद सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने माना कि उनकी टीम अपनी रणनीतियों को मैदान पर लागू नहीं कर पाई.

भुवनेश्वर कुमार (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में हार झेलने के बाद सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने माना कि उनकी टीम अपनी रणनीतियों को मैदान पर लागू नहीं कर पाई. हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ शनिवार को यहां 40 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मुंबई को हैदराबाद ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 136 रनों पर ही रोक दिया था, लेकिन अलजारी जोसफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को जीत दिला दी.

मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा, "हम आसानी से रनों का पीछा कर पाते अगर हम अपन रणनीतियों को लागू करने में कामयाब हो पाते." केरोन पोलार्ड ने भी 26 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, मेजाबन टीम ने 17वें ओवर में पोलार्ड का कैच भी छोड़ा. उस समय टीम का स्कोर छह विकेट पर 92 रन था.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद को धुल चटाने के बाद अलजारी जोसेफ ने भरी हुंकार, कहा- IPL में इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी

भुवनेश्वर ने कहा, "मुझे लगता है कि पोलार्ड का कैच छोड़ने के साथ यह सब शुरू हुआ, उन्होंने 25-30 रन बनाए जोकि बहुत बड़ा अंतर होता है. जब आप कैच छोड़ते हैं तो यह आसान नहीं होता. गलती की गुंजाइश (गेंदबाजी के दौरान)बहुत कम है, लेकिन आपको किसी भी टीम को 120 के अंदर रोकने के लिए मौकों को लाभ उठाना होता है. "इस हार के बाद तालिका में हैदराबाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\