इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो बार खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) को अपनी टीम का मुख्य कोच बनाए जाने की घोषणा की. टीम ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "हमारे नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कलम का स्वागत कीजिए." मैक्कलम आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता (Kolkata) से खेले थे. उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली थी. मैक्कलम इसके अलावा कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स से भी जुड़े हुए थे. वह इससे 2016 और 2018 के दौरान टीम का हिस्सा भी थे.
मैक्कलम ने मुख्य कोच चुने जाने के बाद कहा, "इस जिम्मेदारी को निभाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. नाइट राइडर्स और सीपीएल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक महान टीमों में शामिल है. केकेआर और टीकेआर के रूप में हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है और हम दोनों को सफल बनाना चाहते हैं." मैक्कलम को यूरो टी-20 स्लैम में हिस्सा लेना था लेकिन उन्होंने इससे पहले ही अपने फ्रीलांस क्रिकेटर के करियर से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.
📣 The announcement you all have been waiting for! 🤩
Put your hands together and welcome @Bazmccullum, our new Head Coach 💜#WelcomeBackBaz #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/tDYz1V9IGz
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 15, 2019
कोलकाता की टीम ने हाल ही में बताया था कि वह अपने मुख्य कोच जैक कालिस और सहायक कोच साइमन कैटिज से नाता तोड़ रही है. टीम ने इससे पहले मैक्कलम को सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का एक और कार्यकाल लगभग तय
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा, "ब्रैंडन लंबे समय से नाइट राइडर्स परिवार का सदस्य रह चुके हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता, गुणवत्ता, ईमानदारी और सकारात्मक सोच, टीम का मुख्य कोच बनने लायक है."