इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो बार खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) को अपनी टीम का मुख्य कोच बनाए जाने की घोषणा की. टीम ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "हमारे नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कलम का स्वागत कीजिए." मैक्कलम आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता (Kolkata) से खेले थे. उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली थी. मैक्कलम इसके अलावा कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स से भी जुड़े हुए थे. वह इससे 2016 और 2018 के दौरान टीम का हिस्सा भी थे.
मैक्कलम ने मुख्य कोच चुने जाने के बाद कहा, "इस जिम्मेदारी को निभाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. नाइट राइडर्स और सीपीएल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक महान टीमों में शामिल है. केकेआर और टीकेआर के रूप में हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है और हम दोनों को सफल बनाना चा class="social-icon-sm whatsapp-sm" href="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://api.whatsapp.com//send?text=%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE+%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9F+%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A1%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A5%8D%E0%A4%AF+%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%9A+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%A8+%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A4%AE https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Fkolkata-knight-riders-appoint-brendon-mccullum-as-head-coach-290471.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">