मुंबई: टीम इंडिया (India) ने लॉर्ड्स (Lords) पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) को हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच को भारतीय टीम ने 151 रनों से अपने नाम किया. इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज (Series) में अब भारतीय टीम 1-0 से आगे है. मेजबान टीम इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 120 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी की. IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली के नाम दर्ज हुए ये बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 10.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन खर्च कर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. इसके अलावा टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला. इस जीत में मोहम्मद सिराज ने अहम रोल निभाया. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी की और चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
मोहम्मद सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व घरेलू क्रिकेटर जतिन परांजपे ने ट्विटर पर लिखा कि जाहिर तौर पर उसकी फीस 500 रुपये थी, एक दो बर्गर और एक बिरयानी !!! वह एक कप्तान का सपना है, हमेशा बल्लेबाज को लंबे स्पेल तक गेंदबाजी कर सकता है, जब टीम को जरूर हो तब और बढ़िया गेंदबाजी कर सके! उन्होंने आगे लिखा है कि जो बात लोग बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं, वह यह है कि सिराज एक पेशेवर टेनिस बॉल क्रिकेटर हुआ करता था, जो एक ही दिन में अलग-अलग टीमों से खेलने के लिए बाइक पर चक्कर लगाता था.
Apparently his fee was 500 rupees, a couple of burgers and a Biryani !!! He is a Captain's dream, always at the batsman, can bowl long spells and bowls even better when his team is in a tight spot ! #Siraj #INDvENG
— Jatin Paranjape (@jats72) August 17, 2021
What people don’t know too much is that Siraj used to be a professional tennis ball cricketer who used to be ferried from match to match on a bike, to just play for different teams on the same day. #Siraj #INDvENG
— Jatin Paranjape (@jats72) August 17, 2021
बता दें कि मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस पेशे से ऑटो ड्राइवर थे. मोहम्मद सिराज के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी. मोहम्मद सिराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार उन्हें एक क्लब के लिए मैच खेलने का मौका मिला. उनके मामा उस टीम के कप्तान थे. उस मैच में सिराज ने 20 रन देकर 9 विकेट ले लिए. इस तरह उनकी टीम मैच जीत गई और उनके मामा ने ईनाम के तौर पर उन्हें 500 रुपए दिए. इस तरह क्रिकेटर के रूप में मोहम्मद सिराज की पहली कमाई 500 रुपए थी.
सीरीज का अगला मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.