IND W vs SL W Final, Colombo Weather Report: भारत बनाम श्रीलंका Women's Tri-Nation Series 2025 फाइनल मुकाबलें से पहले जानिए कैसा रहेगा कोलंबो के मौसम का मिजाज
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलोंबो(Credit: X/@ICC)

Sri Lanka Women's National Cricket Team vs India Women's National Cricket Team: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई(रविवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 76 रनों की करारी हार के बावजूद, मेज़बान श्रीलंका महिला टीम ने श्रीलंका महिला त्रिकोणीय श्रृंखला 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला अब दिग्गज भारत महिला क्रिकेट टीम से होगा. ग्रुप चरण में भारत महिला टीम ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मेज़बान श्रीलंका ने दूसरा स्थान प्राप्त कर फाइनल का टिकट कटाया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए अंतिम ग्रुप मैच में क्लो ट्रायन की हैट्रिक ने श्रीलंकाई टीम को हैरान कर दिया और मैच 76 रनों से उनके हाथ से निकल गया. श्रीलंका महिला बनाम भारतीय महिला ट्राई सीरीज फाइनल के मिनी बैटल में होगी कांटे की टक्कर, ये दिग्गज एक दुसरे को करेंगें तंग

भारत महिला टीम ने ग्रुप चरण में कुल चार मुकाबले खेले, जिनमें से तीन में जीत दर्ज की और सिर्फ एक मैच गंवाया, जो श्रीलंका के खिलाफ उनका अंतिम ग्रुप मैच था. दूसरी ओर, श्रीलंका महिला टीम ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की और दो में हार का सामना किया. उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के खिलाफ एक-एक मैच जीता और एक-एक हारा. फाइनल मुकाबले से पहले जहां भारत महिला टीम दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत के आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी, वहीं श्रीलंका को पिछली हार से उबर कर खुद को साबित करना होगा. फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्रतिष्ठा और खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा.

कोलंबो के मौसम का हाल(Colombo Weather Forecast)

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले मौसम और पिच दोनों ही अहम भूमिका निभा सकते हैं. सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है. तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान वर्षा की संभावना 42% है और सुबह के समय कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. जहां तक पिच की बात है, यह पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाज़ों को मदद देने के लिए जानी जाती है.