
ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming: आठ साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही है. इस टूर्नामेंट का यह नौवां संस्करण होगा, जिसे पाकिस्तान और यूएई मिलकर होस्ट करेंगे. यह टूर्नामेंट आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत आयोजित किया जाएगा.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा, जिसमें दुनिया की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी. पिछली बार 2017 में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी और वह मौजूदा चैंपियन है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलेंगे टीम इंडिया के नए चेहरे; इस बार बड़े मंच पर चमकने को तैयार ये स्टार खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट में आठ टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल हैं. भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. यदि भारत फाइनल में पहुंचता है, तो यह मैच दुबई में ही खेला जाएगा, चाहे पाकिस्तान भी फाइनल में क्यों न पहुंचे.
भारत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रसारण अधिकार जियोस्टार नेटवर्क के पास हैं। इस टूर्नामेंट के मैच स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर देखे जा सकते हैं. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, यह कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा. इसके साथ फ्री डिस यूज़र के लिए दूरदर्शन अपने टीवी चैनल पर भी भारत के मैचों का लाइव प्रसारण उपलब्ध करा सकता हैं.
भारत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की डिजिटल स्ट्रीमिंग के अधिकार भी जियोस्टार नेटवर्क के पास हैं. यह मैच जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखे जा सकते हैं. यहां नौ भाषाओं में कमेंट्री मिलेगी, साथ ही चार मल्टी-कैम फीड, इंडियन साइन लैंग्वेज फीड और ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री का विकल्प भी होगा, जो भारत में किसी खेल आयोजन के लिए पहली बार उपलब्ध कराया जा रहा है.