KL Rahul Stats: पिछले 10 मुकाबलों में कुछ ऐसा हैं केएल राहुल का बल्लेबाजी औसत, बांग्लादेश के खिलाफ मचा देंगे तबाही; जानें शानदार आंकड़े

बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर राहुल का प्रदर्शन कमाल का रहा है. विराट कोहली (448) और शिखर धवन (280) के बाद केएल राहुल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

केएल राहुल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने लगातार तीन मैच जीत चुकी टीम इंडिया (Team India) का सामना कल यानी 19 अक्टूबर को बांग्लादेश (Bangladesh) से होगा. टीम प्रबंधन अंतिम एकादश को लेकर एकदम स्पष्ट है और यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी टीम में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है. हालांकि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अवसर मिलने की उम्मीद है.

टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक का प्रदर्शन कमाल का रहा है. टीम इंडिया ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस समय बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं. केएल राहुल को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है. एशिया कप 2023 में केएल राहुल की टीम में वापसी हुई थी और उसके बाद राहुल अलग ही लय में नजर आ रहे हैं. IND vs BAN, World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, इतने रन बनाते ही बना देंगे खास रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बन जाएंगे दूसरे भारतीय बल्लेबाज

पिछले 10 मुकाबलों में 100 से ज्यादा की औसत से बना रहे रन

बता दें कि केएल राहुल ने पिछले 10 मुकाबलों में 105.25 की औसत और 90.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान केएल राहुल ने 421 रन बनाए हैं. इस साल केएल राहुल ने 16 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 80.87 की उम्दा औसत के साथ 647 रन बनाए हैं. केएल राहुल की स्ट्राइक रेट 85.69 की रही है. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन का रहा है.

वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा रहा हैं केएल राहुल का प्रदर्शन

केएल राहुल ने 3 मुकाबलों की 2 पारियों में 80.55 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन नाबाद रहा है. राहुल ने यह पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. इस मैच में केएल राहुल 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक समय टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज महज 2 रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थीं.

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा है केएल राहुल का प्रदर्शन

इस वर्ल्ड कप में अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कल यानी 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. केएल राहुल ने पहला मैच साल 2019 में खेला था. इसकी 5 पारियों में केएल राहुल ने 38.20 की औसत से 191 रन बनाए हैं. केएल राहुल की स्ट्राइक रेट 79.91 की रही है. केएल राहुल ने 77 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं.

पुणे में जमकर बोलता है केएल राहुल का बल्ला

बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर राहुल का प्रदर्शन कमाल का रहा है. विराट कोहली (448) और शिखर धवन (280) के बाद केएल राहुल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. केएल राहुल ने 4 मुकाबलों में 61.66 की औसत और 95.85 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुके है. केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन है.

 

Share Now

\