KKR vs SRH Final 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर (Qualifier) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हरा दिया था. KKR vs SRH, IPL 2024 Final Head to Head And Pitch Report: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी भिड़ंत, कौन-सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
फाइनल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा पिछले कुछ मैचों से अपने लय में नहीं हैं. खास तौर से ट्रैविस हेड रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ट्रैविस हेड 28 गेंद में 32 रन ही बनाए. वहीं पहले क्वालीफायर मुकाबले में ट्रैविस हेड अपना खाता तक नहीं खोल सके थे. मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को दूसरे ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था. ऐसे में एक बार फिर से मिचेल स्टार्क और ट्रैविस हेड एक दूसरे के आमने सामने आने वाले है.
मिचेल स्टार्क के खिलाफ ट्रैविस हेड का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया है. दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ अलग-अलग टूर्नामेंट में 5 बार आमने-सामने हुए हैं. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने 4 बार ट्रैविस हेड डक पर आउट किया है. पांच मैचों में मिचेल स्टार्क के खिलाफ ट्रैविस हेड महज 1 रन बना सके हैं. साल 2015 में मिचेल स्टार्क ने तीन बार ट्रैविस हेड को आउट किया था.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
नितीश राणा: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 मैच में 34.12 की औसत और 136.84 की स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं. इस दौरान नितीश राणा के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं.
राहुल त्रिपाठी: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 मुकाबले खेले हैं. राहुल त्रिपाठी ने 12 पारियों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31.91 की औसत और 160.26 की स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती. (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा).
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट. (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद).