KKR vs SRH, IPL 2024 Final Head to Head And Pitch Report: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी भिड़ंत, कौन-सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
KKR vs SRH (Photo Credit: IPL/BCCI)

KKR vs SRH, IPL 2024 Final Head To Head: चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का दूसरा क्वालीफायर (Qualifier) मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पैट कमिंस (Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टकराएंगी. पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें पहले और दूसरे नंबर की हैं. हालांकि पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हरा दिया था. सन राइजर्स हैदराबाद अपनी उसी हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज इस महामुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है. सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराया था, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. आईपीएल में क्‍वालीफायर-एलिमिनेटर प्‍लेऑफ फॉरमेट को साल 2011 में लाया गया था. इस फॉरमेट से खेलते हुए 14 सीजन हो चुके हैं. Andre Russell Stats Against SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं आंद्रे रसेल का प्रदर्शन, यहां देखें विस्फोटक आलराउंडर के दिलचस्प आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं. बल्लेबाजी में सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा, हर्षित राणा लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. स्पिन गेंदबाजी में भी कोलकाता नाइट राइडर्स बेहद मजबूत है. टीम के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती 16 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. वरुण साझेदारी तोड़ने में काफी माहिर हैं.

हेड टू हेड आकंड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में 27 बार आमने-सामने हुए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स 18 बार जीती तो वहीं, 9 बार सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली. यानी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर हमेशा हावी रही है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के खेल को देखकर कोलकाता नाइट राइडर्स भी सतर्क हो गई है.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का नेचर धीमी है. यहां की पिच काफी स्लो रहती है. चेपॉक में स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है जबकि बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं. यहां पर इतनी आसानी से बड़ा स्कोर नहीं बनता है. बल्लेबाजों को शुरू में आकर यहां पहले थोड़ा समय देना पड़ता है. एक बार बल्लेबाज पिच को समझ गए तो बाद में बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं.

फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 4 मैच में जीत मिली है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. यहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को 2 मैच में जीत और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मैच टाई रहा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती. (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा).

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट. (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद).