KKR vs SRH, IPL 2024 3rd Match Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2024, KKR vs SRH: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज हो गया है. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, यानी डबल हेडर खेले जाएंगे. शनिवार और रविवार को अक्सर दो-दो मुकाबलों का ही आयोजन होता है. आज पहला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मोहाली (Mohali) में होगा. ये मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. वहीं, दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. PBKS vs DC, IPL 2024 2nd Match Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के सामने रखा 175 रनों का टारगेट, आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने जड़े ताबड़तोड़ 25 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 मैच खेले गए हैं. आंकड़ों में तो कोलकाता नाइट राइडर्स काफी मजबूत है. सनराइजर्स हैदराबाद अपने नए कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में चुनौती पेश करेगी. पैट कमिंस के कंधो पर सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 के बाद दूसरा खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 9 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज की थी. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए एक छक्के की जरूरत है.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट की दरकार है.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर 200 छक्कों तक पहुंचने के लिए आंद्रे रसेल को सात छक्कों की आवश्यकता है.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 44 रन और चाहिए.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले कोलकाता नाइट राइडर्स दिग्गज बल्लेबाज बनने के लिए नितीश राणा को 17 रनों की जरूरत है.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 250 रन तक पहुंचने के लिए नौ रन की दरकार है.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए तीन छक्कों की आवश्यकता है.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए दो और विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए पांच और विकेट की दरकार है.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 200 रन तक पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्कराम को नौ रन की आवश्यकता है.