
Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team, IPL 2025 1st Match Live Toss And Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज आज से हो गया है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला आज यानी 22 मार्च डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स क्रिकेट टीम (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू क्रिकेट टीम (RCB) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा हैं. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. इस सीजन में केकेआर की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. इस बीच सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं.
आरसीबी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला:
🚨Toss🚨
It's Game 1⃣ and @RCBTweets won the toss and elected to field against @KKRiders
Updates ▶️ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/6O1pRU8ScS
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
KKR (Starting XI): Quinton de Kock (wk) 🇿🇦, Venkatesh Iyer, Ajinkya Rahane (c), Rinku Singh, Angkrish Raghuvanshi, Sunil Narine 🇹🇹, Andre Russell 🇯🇲, Ramandeep Singh, Spencer Johnson 🇦🇺, Harshit Rana, Varun Chakaravarthy#IPL2025 #KKRvRCB #KKR
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 22, 2025
केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
RCB (Starting XI): Virat Kohli, Phil Salt (wk) 🏴, Rajat Patidar (c), Liam Livingstone 🏴, Jitesh Sharma, Tim David 🇦🇺, Krunal Pandya, Rasikh Dar Salam, Suyash Sharma, Josh Hazlewood 🇦🇺, Yash Dayal#IPL2025 #KKRvRCB #RCB
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 22, 2025
आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम मैच का लाइव स्कोरकार्ड: